Punjab News. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को जल्द ही एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के अगले गवर्नर बनाए जा सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व में इसको लेकर सहमति बन गई है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा इसलिए भी तेज है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कैप्टन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं. संभवत: इसी का फायदा उन्हें मिलने की चर्चा है. हालांकि ये बात कितनी सही है, ये आने वाले समय पर ही पता चलेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र के वर्तमान गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी पिछले हफ्ते पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. जिसके बाद से महाराष्ट्र में नए राज्यपाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है.
भगत सिंह कोश्यारी का ट्वीट-
कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि- ‘माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है’.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक