![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
पंजाब की सुरक्षा पर बातचीत
जानकारी मिल रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डोभाल से पंजाब की सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत की. दरअसल 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
कैप्टन ने सिद्धू पर लगाए थे गंभीर आरोप
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाए थे कि सिद्धू अस्थिर व्यक्ति हैं और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए ठीक नहीं हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि सिद्धू की इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से गहरी दोस्ती है और अगर उन्हें पंजाब में किसी भी बड़े पद पर रखा जाता है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सही नहीं होगा.
कैप्टन अमरिंदर ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस शब्द हटाया, अटकलों का बाजार गर्म
इधर मंत्रिमंडल के बंटवारे में सिद्धू की सलाह को नजरअंदाज किया गया, जिसके बाद 28 सितंबर को सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है. पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की कलह दिल्ली तक पहुंच गई है.
बीजेपी ज्वाइन नहीं करूंगा, लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा- कैप्टन अमरिंदर सिंह
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. वे उनसे मिलने शाह के घर पहुंचे थे. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई थी. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसी किसी भी संभावना से उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस शब्द भी हटा लिया है.
Air Force Officer Felt ‘Harassed’ After Being Subjected To ‘Two-Finger Test’
वहीं अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने बताया कि पूर्व सीएम ने अमित शाह से मिलकर किसानों से जुड़े मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर जारी प्रदर्शन पर बात हुई. कैप्टन ने शाह से जल्द से जल्द इन कानूनों को वापस लेकर एमएसपी लागू करने की मांग उठाई. इसके अलावा पंजाब में अलग-अलग फसल उगाने पर जोर देने की भी अपील की.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें