Captain Amarinder Singh Controversy: गुरदासपुर. कांग्रेस सांसद और नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोला है. रंधावा ने कैप्टन पर बेअदबी और नशे के मामलों में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि न तो गुरु और न ही पंजाब की जनता कैप्टन को माफ करेगी.

Also Read This: सिख लड़की को ककारों के कारण परीक्षा देने से रोका, SGPC और सुखबीर बादल ने जताया विरोध

Captain Amarinder Singh Controversy

Captain Amarinder Singh Controversy

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी से भड़का सियासी माहौल (Captain Amarinder Singh Controversy)

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद पंजाब का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजीठिया के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने मजीठिया को निशाना बनाने और परेशान करने को अमानवीय और राजनीतिक उत्पीड़न बताया. कैप्टन ने लिखा, “मजीठिया को निशाना बनाना और परेशान करना अणमानवीय चालों का एक हैरान करने वाला उदाहरण है. मैं इस राजनीतिक जुल्म की कड़ी निंदा करता हूं. बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों को कुचला जा रहा है और असहमति को दबाया जा रहा है.”

Also Read This: अटारी बॉर्डर को मिलेगा नया लुक, मान सरकार ने 25 करोड़ के नए प्रोजेक्ट दी मंजूरी

सुखजिंदर रंधावा का पलटवार (Captain Amarinder Singh Controversy)

कैप्टन की इस पोस्ट के बाद विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि कैप्टन ने बेअदबी और नशे के मामलों में अकाली दल के साथ सांठगांठ की थी. उन्होंने कैप्टन पर पंजाब के हितों के साथ समझौता करने का आरोप लगाया.

Also Read This: मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान, दिल के मरीजों का मुफ्त में होगा इलाज

सीएम भगवंत मान ने भी साधा निशाना (Captain Amarinder Singh Controversy)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कैप्टन की पोस्ट पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, “कैप्टन साहब, आज आपको ड्रग तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो रही है. जब आपके और आपके भतीजे के शासन में लोग तड़प-तड़प कर मर रहे थे, तब आप महफिलों में बैठे थे. अब पंजाब को आपके दोहरे चेहरों का पता चल गया है, लेकिन बहुत कुछ गंवाने के बाद. भाजपा अब आपके बयान को निजी बताकर पल्ला झाड़ लेगी.”

Also Read This: पंजाब में इस दिन से होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट