स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन 13 में शनिवार को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया और इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तूफानी खेल दिखाया और 5 विकेट से जीत दर्ज की मैच के आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी और आखरी ओवर करने के लिए कप्तान एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा को बुलाया जिसके बाद सभी ने हैरानी व्यक्त की कि आखिर रविंद्र जडेजा को आखिरी ओवर क्यों दिया गया,  रविंद्र जडेजा के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 3 सिक्सर लगाकर टीम को जीत दिला दी और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही मैच खत्म होने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर वह क्या बात थी जिसकी वजह से उन्हें रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करानी पड़ी.

कप्तान एमएस धोनी ने कहा ब्रावो फिट नहीं थे वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने का विकल्प था मैंने जडेजा को चुना धोनी ने कहा शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था हम लेकिन धवन से क्रेडिट वापस नहीं ले सकते हैं धोनी ने आगे कहा कि पिच के आसान होने के कारण स्थिति उनके लिए मुश्किल हो गई उन्होंने कहा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 रन कम बने जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 रन ज्यादा बनाए.

गौरतलब है कि तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए शिखऱ  धवन ने नाबाद शतक जड़ दिया उन्हें जीवनदान मिला जब दीपक चाहर ने उनका कैच मिस किया, फिर इसके बाद ब्रावो की गेंद पर धोनी ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया, और फिर तीसरा कैच रायुडू ने छोड़ा.

गौरतलब है कि शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतक की पारी खेली और 58 गेंद में नाबाद 101 रन ठोक दिए पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया शिखर धवन के आईपीएल करियर का यह पहला शतक था उनके इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.