स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के साथ ही खत्म हो गया, जहां फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद कप्तान धोनी थोड़ी निराश नजर आए, क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स ये मुकाबला जीत सकती थी लेकिन थोड़ी सी गलतियां सीएसके के एक और खिताब जीतने से उन्हें दूर कर दी।

इतना ही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी में एक ऐसा रिकॉर्ड भी उनके साथ जुड़ गया, जिसे कोई भी कप्तान अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा।

दरअसल आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सबसे सफल टीम मानी जाती है, क्योंकि ये एक ऐसी टीम है जो हर  सीजन में बेहतर खेल दिखाती है।

आईपीएल सीजन-12 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के पास चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने का मौका था, लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के इस सपने को चकनाचूर कर दिया।

इस हार के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की पहली ऐसी टीम भी बन गई, जिसके नाम एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे पांच आईपीएल के फाइनल में हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, और इन सभी मैच में एम एस धोनी ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान रहे।

एम एस धोनी ने साल 2008 से ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी की है। और तब से एम एस धोनी की कप्तानी में साल 2008, 2010, 2013, 2015, और अब 2019 के फाइनल में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा, और इन सभी मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान एम एस धोनी ही रहे।