स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो 2 अक्टूबर से होने जा रहा है, लेकिन उससे एक दिन पहले इस बार भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका भी दिया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर कप्तान कोहली ने भी बड़ा बयान दिया है, विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं है, रोहित को टेस्ट की योजनाओं में शामिल होने के लिए भरपूर वक्त दिया जाएगा, आप भारत के लिए अलग और विदेश के लिए अलग रणनीति बनाते हैं, लेकिन ओपनिंग एक ऐसी जगह है जहां आपको अपने खेल को समझने के लिए बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना पड़ता है. यही वजह भी है कि रोहित शर्मा को लेकर किसी भी तरह की कोई हड़बड़ी नहीं है. ये हर कोई जानता है कि लय हासिल करने के बाद रोहित खेल का रुख पूरी तरह से बदल देते हैं.
हम रोहित शर्मा से किसी खास तरह के बल्लेबाजी की अपेक्षा भी नहीं कर रहे हैं, ये उनके लय हासिल करने की बात है, बेशक उनके पास खेल का रूख मोड़ देने की ताकत है, जैसा की वीरू भाई ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए किया है.
कोहली ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि वीरेंन्द्र सहवाग से किसी ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए लंच से पहले ही शतक लगाने के लिए कहा था, ये उनका स्वाभाविक खेल ही था जिसकी वजह से वो एक बार सहज महशूस करने के बाद विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर देते थे. रोहित शर्मा के पास भी कुछ ऐसी ही क्षमता है, अगर पिच चुनौतीपूर्ण है तो आप उन्हें गेंद पर प्रहार करते हुए नहीं देखेंगे। ऐसे हालात में क्या करना है वो अच्छी तरह जानते हैं.
इतना ही नहीं विराट कोहली ने इस दौरान ये भी बताया कि रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में भी पारी की शुरुआत कराने का फैसला पहले ही कर लिया गया था. लेकिन लोकेश राहुल के बाहर होने के बाद मौजूदा हालात में ही इसे लागू किया जा सका.
कोहली ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में जो पारी शुरुआत करते हुए किया है अगर टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा करने में कामयाब हो गए तो ये बहुत ही शानदार होगा.