स्पोर्ट्स डेस्क- पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन इंग्लैंड बना, फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, इस मैच में विश्व चैंपियन का फैसला बाउंड्री के आधार पर हुआ, आज भी इस मैच को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है, लेकिन आखिर में इस रोमांच के चरम तक पहुंच चुके मैच में इंग्लैंड चैंपियन बनने में कामयाब रहा।

और आज इस वर्ल्ड कप फाइनल मैच के एक साल पूरे हो गए हैं, और इस एक साल पूरे होने के बाद इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इयॉन मोर्गन ने इस वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर अपने विचार व्यक्ति किए हैं।

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन कहते हैं कि केवल एक बार कुछ सेकंड के लिए ऐसा समय आया था जब मुझे अपनी जीत को लेकर संदेह हुए, जिम्मी निशान तब बेन स्टोक्स को गेंदबाजी कर रहा था, उसने धीमी गेंद की, बेन ने उसे लांग ऑन पर खेला और मुझे याद है कि गेंद हवा में लहरा रही थी, वो आगे कहते हैं कि गेंद सीधे जाने के बाद ऊपर चली गई, और एक पल के लिए मुझे लगा कि बेन आउट हुआ तो हम गए, हमें अब भी एक ओवर में 15 रन चाहिए थे, तब भी मुझे सेकेंड भर के लिए लगा कि अब हम जीत नहीं सकते।

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन कहते हैं कि वर्ल्ड कप फाइनल असल में क्रिकेट से बड़ा था, औऱ कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान वो तीन बार ये फाइनल मैच देख चुके हैं। मोर्गन आगे कहते हैं कि फाइनल मैच वास्तव में अलग था, क्रिकेट से बड़ा था, मोर्गन की नजर अब ऑस्ट्रेलिया और फिर भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है, और इस वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं।