Sports News. क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करना गौरव की बात है. वर्तमान समय में भारतीय टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में है. उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी करते हुए काफी समय हो गया. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उन्होंने महज 6 मैच में ही टीम का नेतृत्व किया है. ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट के बाद सोमवार को रोहित ने कहा कि वह लंबे प्रारूप में नेतृत्व करने के गुर सीख रहे हैं और वह चीजों को सरल बनाए रखना चाहते हैं. साथ ही लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ हटकर नहीं करना चाहते हैं.
रोहित अपनी कप्तानी का विश्लेषण करने की बात पर हंस हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि चार टेस्ट मैच. पूरा विश्लेषण करना है क्या? नागपुर से अहमदाबाद तक. मैं तो पिछले तीन टेस्ट मैच से करता आ रहा हूं. उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. उन्होंने कहा कि मैं अभी हर उस मैच से कप्तान के रूप में सीख रहा हूं जिसकी मैंने कप्तानी की है.
35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा कि दूसरे फॉर्मेट की तुलना में मैंने टी20 क्रिकेट में अधिक कप्तानी की है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के मामले में मुझे केवल छह मैच का अनुभव है. मैं अभी सीख रहा हूं. मेरे साथियों ने काफी क्रिकेट खेली है और वे मदद के लिए मेरे साथ हैं. जब भी मैं टीम का नेतृत्व करता हूं तो चीजों को सरल बनाए रखने की कोशिश करता हूं. मेरा ध्यान हमेशा इस पर रहता है कि मैं कुछ प्रयोग करने या कुछ अलग हटकर करने की कोशिश न करूं. बस इसे सरल बनाए रखें क्योंकि यह खेल का लंबा प्रारूप है और इसमें आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक