स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा. मैच के लिए प्लेइंग इलेवन पर सस्पेंस कायम है. बुधवार को ऑप्शनल प्रैक्टिस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि, वह इस सीरीज में ‘पिच के आधार पर खिलाड़ियों के चयन’ का रवैया अपनाएंगे.

रोहित ने अंतिम एकादश में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की जगह को लेकर कहा कि, गुरुवार सुबह 9 बजे टॉस के समय पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि, गिल पिछले 3-4 महीने से अच्छे फॉर्म में है और काफी बड़े शतक भी बनाए हैं. वहीं सूर्यकुमार ने टी20 में अपनी काबिलियत साबित किया है. दोनों हमें अलग-अलग विकल्प देते हैं. दोनों हमारे लिए स्तरीय विकल्प हैं और हमने अब तक फैसला नहीं किया है कि कौन हमारे लिए खेलेगा.

भारतीय कप्तान ने स्पष्ट किया है कि, प्लेइंग इलेवन के चयन के समय खिलाड़ी की फॉर्म के साथ विशिष्ट पिच पर उसके कौशल पर भी उतना ही ध्यान दिया जाएगा. रोहित ने कहा कि, प्लेइंग इलेवन का चयन करना कड़ा फैसला होगा. काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं और यह टीम के लिए अच्छा संकेत है. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना होगा. हम अतीत में भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे. यह सामान्य सी बात है

रोहित ने ईशान किशन और केएस भरत को लेकर भी खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आपको साहसिक फैसला करना होगा. ऋषभ पंत हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में अच्छा कर सकते हैं. आपको जरूरत होगी कि पारंपरिक क्रिकेट भी खेला जाए, हमारा शीर्ष क्रम मजबूत है और सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि गुरुवार को जब हम मैच शुरू करेंगे तो इन चीजों को फिर हासिल कर पाएंगे. हमारा ध्यान खेलने पर है, पिछली सीरीज जब हम यहां खेले थे तो पिचों को लेकर काफी कुछ बोला गया था और सभी 22 स्तरीय खिलाड़ी है और इससे फर्क नहीं पड़ता की गेंद कितनी टर्न या सीम कर रही है.