स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 3 मैच की वनडे सीरीज खत्म हो गई, जहां टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली है, सीरीज में टीम इंडिया को हार का ही सामना नहीं करना पड़ा बल्कि सीरीज में क्लीन स्वीप भी होना पड़ा है, 3 मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

सीरीज के तीसरे वनडे मैच को भी गंवाने के बाद, सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा टेस्ट सीरीज के लिए टीम काफी उत्साहित है, इस सीरीज में रोहित, और धवन चोट के चलते टीम से बाहर थे, जिसकी वजह से पारी का आगाज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने किया।

विराट कोहली ने आगे कहा कि स्कोरलाइन देखकर जैसा लग रहा है मैच उतने खराब नहीं थे, बल्लेबाज मुश्किल परिस्थिति से वापसी करने में सफल रहे, ये हमारे लिए पॉजिटिव बात रही लेकिन जिस तरह से हमने गेंदबाजी की फील्डिंग की वो मैच जीतने के लिए नाकाफी रहा, इस सीरीज में हम जीत के कतई हकदार नहीं रहे, हम इतना खराब नहीं खेले लेकिन मौकों का फायदा नहीं उठा सके, टीम में आए युवा खिलाड़ियों के लिए ये अच्छा अनुभव रहा, वो अभी भी टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। विरोधी टीम ने मैच के हर मोड़ में हमसे बेहतर खेल दिखाया इसलिए वो जीत की हकदार है। वो सीरीज में 3-0 से जीत के हकदार थे.