DELHI: शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फिर से एयरलाइंस कंपनी सुर्खियों में है. दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने पैसेंजर को बुरी तरह से पीटा, जिसमें वो काफी जख्मी भी हो गया. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए यात्री-कैप्टन विवाद पर कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल के वकील की तरफ से सफाई दी गई है. उन्होंने कहा कि ये मामला बिल्कुल ही प्राइवेट था, इसका उनके प्रोफेशन से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि उस समय वो आम यात्री के तौर पर यात्रा कर रहे थे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 19 दिसंबर 2025 को हुए एक यात्री और कैप्टन झगड़े के मामले में कैप्टन विरेंद्र सेजवाल का वकील की तरफ से बयान सामने आया है कि कैप्टन विरेंद्र सेजवाल उस समय एक आम यात्री के तौर पर यात्रा कर रहे थे.

वे किसी भी फ्लाइट ड्यूटी पर नहीं थे और इस घटना का उनके प्रोफेशन या नौकरी से कोई लेना-देना नहीं था. ये पूरी तरह दो यात्रियों के बीच का निजी मामला था, जिसे गलत रंग देकर पेश किया गया.

कैप्टन सेजवाल ने कहा कि विवाद की शुरुआत दूसरे यात्री की ओर से बिना किसी उकसावे के गाली-गलौज से हुई. कई बार रोकने के बावजूद वो अपमानजनक और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करता रहा. बात बढ़ने पर हाथापाई की स्थिति बनी, जिसमें कैप्टन सेजवाल को भी चोटें आई. मौके पर मौजूद CISF के जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरा यात्री उनके सामने भी शांत नहीं हुआ.

आखिरकार ये मामला CISF अधिकारियों की मौजूदगी में वहीं सुलझा लिया गया. दोनों पक्षों ने अपनी मर्जी से लिखित बयान पर साइन कर ये कहा कि वे किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते. बयान में साफ किया गया है कि इसमें किसी तरह का दबाव या जबरदस्ती नहीं थी. CISF ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ किया है कि दोनों पक्षों को शिकायत दर्ज कराने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया.

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जांच के आदेश दिए. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल पर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि घटना के वक्त पायलट ड्यूटी पर नहीं था और जिस यात्री पर उसने हाथ उठाया, वो किसी और फ्लाइट का पैसेंजर था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m