चंडीगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों पार्टियों में गठबंधन के संकेत दिए हैं.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह शिअद से गठबंधन के पक्ष में हैं. भाजपा और शिअद एक होते हैं तो इन्हें कोई हरा नहीं सकता है. तीन कृषि कानूनों के पारित होने के बाद अकाली दल ने सितंबर 2020 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को तब कही, जब वह शाम को पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने नई दिल्ली गए थे. माना जा रहा है कि कैप्टन की मुलाकात का मुख्य उद्देश्य किसानों की मांगों और शिअद से गठबंधन को लेकर है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोकना चाहिए. अगर किसान दिल्ली जाकर अपनी बात केंद्र सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं तो उन्हें पूरा हक है. तीन केंद्रीय मंत्रियों द्वारा मक्का, दाल और कपास पांच साल तक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर खरीदने की गारंटी देने पर अमरिंदर ने कहा किय अभी कमेटी ने प्रस्ताव दिया है.
- औरंगाबाद में पीट-पीटकर बस कंडक्टर को मार डाला, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा- मौत से लेंगे मौत का बदला
- BREAKING : सुब्रत साहू समेत 6 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए LIST…
- 2 जिंदगी निगल गई मौतः पेड़ से जा टकराई कार, भाजपा जिला मंत्री और सहयोगी की उखड़ी सांसें, 1 की हालत गंभीर
- शौर्य स्मारक कार्यक्रम में CM ने कांग्रेस पर कसा तंज: डॉ मोहन बोले- 60 साल में भी गरीबी दूर नहीं कर सकी, एक लाख युवाओं को रोजगार देने का किया वादा
- यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी: हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर, कई घायल, राहत-बचाव कार्य जारी