चंडीगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों पार्टियों में गठबंधन के संकेत दिए हैं.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह शिअद से गठबंधन के पक्ष में हैं. भाजपा और शिअद एक होते हैं तो इन्हें कोई हरा नहीं सकता है. तीन कृषि कानूनों के पारित होने के बाद अकाली दल ने सितंबर 2020 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को तब कही, जब वह शाम को पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने नई दिल्ली गए थे. माना जा रहा है कि कैप्टन की मुलाकात का मुख्य उद्देश्य किसानों की मांगों और शिअद से गठबंधन को लेकर है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोकना चाहिए. अगर किसान दिल्ली जाकर अपनी बात केंद्र सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं तो उन्हें पूरा हक है. तीन केंद्रीय मंत्रियों द्वारा मक्का, दाल और कपास पांच साल तक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर खरीदने की गारंटी देने पर अमरिंदर ने कहा किय अभी कमेटी ने प्रस्ताव दिया है.
- दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू, उपराज्यपाल ने पुलिस को दिया है 2 महीने का अल्टीमेटम
- CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू, आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा…
- संत सियाराम बाबा को CM डॉ. मोहन ने दी श्रद्धांजलि: कहा- प्रभु मिलन का समाचार अपूरणीय क्षति, शिवराज सिंह, VD शर्मा समेत इन दिग्गज नेताओं ने भी जताया दुख
- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान, बिहार में सबसे पहले इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर
- Maharashtra: शरद पवार को लग सकता है एक और झटका, BJP के संपर्क में NCP के कई सासंद