स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, ये मुकाबला 28 सितंबर को शुक्रवार के दिन होगा, जिस पर हर किसी की नजर है।
बांग्लादेश ने एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की।
सुपर फोर मुकाबले में भारत तो पहले ही फाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुका था, लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अहम हो चुका था, क्योंकि जो भी टीम जीतती उसे फाइनल का टिकट मिलने वाला था, और इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया।
और अपनी इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली, तो वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
फाइनल में पहुंचने के साथ ही बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बड़ी बात कही है।
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि अगर उनकी टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मैच जीतना है तो टीम के सभी डिपार्टमेंट में काफी सुधार करना होगा।
मुर्जता ने कहा सभी जानते हैं कि भारत एक बहुत ही मजबूत टीम है, दुनिया की नबंर-1 टीम है, हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी सुधार करने की जरूरत है। फाइनल मैच में हमें अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी शाबिक अल हसन और तमिम इकबाल की कमी खलेगी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया है। अब बस फाइनल मैच ही बचा है, उम्मीद है उस मैच में भी टीम के खिलाड़ी शानदार खेल दिखाने में कामयाब रहेंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सुपरफोर के अहम मुकाबले में तो हरा दिया, मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी भी की, लेकिन टीम के दो सीनियर खिलाडि़यों के चोटिल हो जाने से टीम को करारा झटका लगा है। शाकिब अल हसन की उंगली में जहां चोट लगी है और वो अपने देश लौट चुके हैं, तो वहीं तमिम इकबाल शुरुआती मैच में ही चोटिल हो गए थे, और एशिया कप से बाहर हो गए थे।