स्पोर्ट्स डेस्क– वनडे क्रिकेट में इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम शानदार खेल दिखा रही है, टीम में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी हैं, धाकड़ बल्लेबाज, धुरंधर गेंदबाज और ऑलराउंडर्स की इस टीम में भरमार है, और ये टीम मौजूदा समय में वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है, इंग्लैंड के वनडे टीम की कप्तानी इयोन मार्गन कर रहे हैं। और उनकी कप्तानी में इन दिनों टीम कमाल का खेल दिखा रही है।
और अब इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ी बात कह दी है।
मोर्गन ने कहा है कि ये मुश्किल फैसला है, लेकिन हम इस टीम के साथ काफी आगे आए हैं, टीम में मौजूदा समय में जो काबिलियत है उसे देखकर हमें अगले वर्ल्ड कप या उसके बाद वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को बेस्ट पोजिशन पर रखना होगा।
मोर्गन ने आगे कहा अगर इस रास्ते में लगता है कि मैं टीम में एक कप्तान और एक खिलाड़ी दोनों के तौर पर फिट नहीं बैठ रहा हूं तो मैं ईमानदारी से कहूं मुझे टीम में नहीं होना चाहिए, मैं ऐसा कहने वाला पहला खिलाड़ी हूं, अगर ये मुश्किल फैसले लेने की बात है तो मैं इसके समर्थन में हूं।
पहले भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मैंने खुद को टीम से बाहर रख लिया था, जब आप एक कप्तान के तौर पर अपने आप को बाहर करते हो तो ये टीम में दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी एक उदाहरण पेश करता है कि टीम में किसी की भी जगह पक्की नहीं है।
गौरतलब है कि साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप होना है, पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है, जिसके बाद इयोन मार्गेन की कप्तानी में पिछले कुछ साल में इस टीम में बहुत बदलाव हुए, और एक मजबूत टीम बनकर उभरी है, जो वर्ल्ड कप की दावेदार भी मानी जा रही है।