रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें कांग्रेस भवन की एक दुकान पर अवैध रूप से कब्जा कर दीवार को तोड़ा गया है. इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेसियों में आक्रोश देखने को मिला.

मुंगेली कांग्रेस कमेटी द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाकर इस विषय में चर्चा की गई, जिसके बाद जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने लिखित शिकायत कोतवाली में दी गई.

जिला अध्यक्ष ने थाने में दिए गए शिकायत में कहा कि पड़ाव चौक मुंगेली में कांग्रेस भवन का कार्यालय स्थित है. यह कांग्रेस भवन मेन रोड में स्थित है. जहां 8 दुकानें हैं, जो कि कांग्रेस पार्टी की ही संपत्ति है.

इन दुकानों में 1 दुकान को पिछले साल कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय के लिए खाली कराया गया था. शिकायत में बताया गया कि आज दिनांक 26.03.2023 को कार्यालय खोलाकर जब अंदर गए तो पता चला कि कार्यालय के पिछले हिस्से को कब्जा किया गया.

बाद में नया दीवार खड़ा कर दिया गया है. साथ ही कांग्रेस कार्यालय में एक नयी ए.सी. और एक पंखा भी था, जो अब वहां नहीं हैं. इस शिकायत पर अवैध रूप से अतिक्रमण और चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

Capture of Congress Bhawan shop in Mungeli:
Capture of Congress Bhawan shop in Mungeli

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus