अमित शर्मा, श्योपुर। श्योपुर जिले के एक गांव में दबंग ने पंचायत के ई-पंचायत केंद्र को मवेशियों का तबेला बना रखा है। निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार ने जब केंद्र में मवेशियों को देखा, तो उन्होंने सरपंच-सचिव को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारी के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। हालांकि पुलिस बल होते हुए भी तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई नहीं की।

Read more- MP BREAKING: काले धन को लेकर चर्चा में आईं IAS रानी बंसल की सेवा समाप्त, तीन साल से थीं लापता

मामला जिला मुख्यालय से सटी हुई जैदा ग्राम पंचायत का है। यहां पंचायत भवन के पास ग्रामीणों की सुविधा के लिए करीब साडे 6 लाख रुपए की लागत से शासन द्वारा ई पंचायत केंद्र बनाया गया था। पंचायत में लोगों को ऑनलाइन जानकारी देने के लिए बड़ी एलइडी, इनवर्टर और कंप्यूटर भी लगवाया गया था। लेकिन केंद्र को गांव के दबंग व्यक्ति सत्तार मीणा ने पिछले 3 सालों से मवेशियों का तबेला बना रखा है। आरोपी केंद्र में अपनी मवेशियों को बांधता था और उनके लिए भूसा भी वहीं रखा हुआ है। खास बात यह है कि यह पंचायत जिला मुख्यालय से बिल्कुल सटी हुई है। ई- केंद्र भी पंचायत भवन के ठीक बगल में बना हुआ है फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया।

एक्शन में CM शिवराज: नए साल में बुलाई हाई प्रोफाइल बैठक, मंत्रियों और अफसरों को शामिल होने के निर्देश

आज जब तहसीलदार संजय जैन निरीक्षण करने पहुंचे तो ई पंचायत केंद्र में मवेशी बंधे हुए थे। उन्होंने सरपंच-सचिव को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारी पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। हालांकि तहसीलदार के साथ राजस्व अमला और पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद थी, लेकिन उन्होंने भी तत्काल एक्शन लेने की बजाए सरपंच-सचिव पर जिम्मेदारी थोप दी।

समीक्षा बैठक में सख्त नजर आए मंत्री भारत सिंह कुशवाह: अधिकारियों से बोले- विकास कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, समय पर हो काम

तहसीलदार संजय जैन ने कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने ई पंचायत केंद्र पर कब्जा कर रखा है। सरपंच-सचिव को निर्देशित किया गया है। अगर शिकायत आती है तो राजस्व विभाग पूरी मदद करेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus