जम्मू-कश्मीर. राजौरी में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं. घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के मुताबिक, कार थानामंडी इलाके से गुजर रही थी. इस दौरान वह हादसे की शिकार हो गई.
राजौरी जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन गाड़ियां हादसे की शिकार हो गई थी. तीनों गाड़ियां खाई में गिरी थी. दोनों अलग-अलग हादसे में डोडा और रामबन जिले के थे. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 घायल हो गए थे.