अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़त हो गई। घटना में बाइक में आग लग गई। और कुछ ही मिनट में बाइक जल कर खाक हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

जनसुनवाई में युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग जलाने में हुआ नाकाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, बैतूल जिले के मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम चिखली खुर्द में अचानक एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट: 25 दिसंबर को भूमिपूजन कर सकते हैं PM मोदी, CM डॉ मोहन यादव ने किया आमंत्रित 

बताया जा रहा है कि पाढर निवासी तीन लोग बाइक से छिंदवाड़ा ट्राला देखने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल तीनों घायलों का मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m