Batala road accident : तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई. दो बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. यह हादसा  रविवार की शाम पंजाब के गुरदासपुर में हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि वे सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई.

हादसा बटाला के गांव मिशरपुरा में पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ. ऑल्टो कार नंबर PB18 H 7799 में सवार एक परिवार के सदस्य शादी समारोह से घर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में कार का संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई. घटना में कार चला रहे बटाला निवासी आशू सिंह, मां शिंदर कौर, चाहल कलां निवासी पति-पत्नी गगनजोत कौर और परमजीत की मौके पर मौत हो गई. घायलों को आसपास के लोगों ने निकाल तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

थाना रंगर नांगल के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन साल की बच्ची समेत कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया, जिसे बटाला सिविल अस्पताल से अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.