Car Bike Sales Details: देशभर में कार और बाइक खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को आज कार और बाइक की जरूरत है. यह जरूरत अब करोड़ों में पहुंच गई है. अप्रैल से नवंबर के बीच 1 करोड़ 8 लाख लोगों ने गाड़ियां खरीदी है.
दरअसल, चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल से नवंबर के बीच देशभर में 1 करोड़ 8 लाख वाहन बिके हैं. सालाना आधार पर इसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें अकेले दोपहिया सेगमेंट में 1 करोड़ 33 लाख वाहन बिके. यह पिछले साल की समान अवधि से 14 फीसदी ज्यादा रहा.
वहीं, नवंबर 2024 में देश में वाहनों की बिक्री 32 लाख से ज्यादा रही. इसमें पिछले साल नवंबर के मुकाबले 11.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान दोपहिया श्रेणी में 26 लाख से ज्यादा वाहन बिके, जो नवंबर 2023 के मुकाबले 15.80 प्रतिशत ज्यादा है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (FADA) ने वित्त वर्ष 2025 और नवंबर 2024 में बिके वाहनों की बिक्री रिपोर्ट जारी की है. नवंबर में हीरो ने सबसे ज्यादा 9 लाख 15 हजार 468 दोपहिया वाहन बेचे.
कंपनी ने इस श्रेणी में सबसे अधिक वाहन बेचकर 35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी ने 39.92 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 1 लाख 28 हजार 521 कारें बेचकर सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक