अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के सलियाटोली में तेज रफ्तार हाइवा ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी के कपड़ा व्यवसायी सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कार में अपने घर की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. सौरभ अग्रवाल की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी निशु बंसल को रांची रेफर किए जाने के दौरान रास्ते मे उनकी भी मौत हो गई. दोनों बच्चें का कुनकुरी होलीक्रॉस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जिसे हालात बिगड़ते देख रांची रेफर किया गया है. घटना से पुरे कुनकुरी में शोक की लहर है. ेेेेेे

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक सौरभ कार की ड्राइवर सीट पर थे, और पत्नी निशु बंसल उनके बगल वाली सीट पर थीं. हाइवा के साथ आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार के इंजन का हिस्सा ड्राइवर सीट तक जा घुसा, जिसमें फंसकर सौरभ की मौत हो गई. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से फंसे हुए शव को बाहर निकाला जा सका.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें