कार में सफर करने का मजा तभी आता है जब कार साफ सुथरी हो. ये आनंद और भी बढ़ जाता है जब कार के अंदर हवा में भीनी-भीनी खुशबू घुली हो. लेकिन कार चलाने वाले कई लोग समय पर कार की मेंटेनेंस नहीं करते. इस वजह से उनकी कार का दरवाजा खोलते ही भयानक दुर्गंध आती है. इस वजह से लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप अपनी कार के अंदर से आ रही किसी भी तरह की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइये जानते हैं.
कार में न खाने-पीने से बचें
आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो अपनी कार में ही खाते-पीते रहते हैं, अगर आप भी यही काम करते हैं तो इसे बंद कर दें. इससे न केवल कार का केबिन गंदा होता है और पीने वाली चीज अगर आपकी कार में गिर जाए तो इससे भी नुकसान पहुंचता है. इसलिए कार के अंदर खाने-पीने से बचना चाहिए. इसके अलावा, कुछ अलग आसान और किफायती सुझावों का पालन करके यह सुनिश्चित किया जा सकता है इसके कारण कार के केबिन में अच्छी खुशबू आ जाती है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
कार में न करें स्मोकिंग
जो लोग अपनी कार में बैठकर स्मोकिंग करते हैं. उनकी कारों में भी कई बार इस बात की शिकायत आती है कि कार से बदबू आती है. स्मोकिंग करने के कारण केबिन से बदबू बाहर नहीं निकल पाती और इस कारण ऐसी कारों में लोग बैठना पसंद नहीं करते. इससे बचने के लिए कार के केबिन में स्मोकिंग न करें.
परफ्यूम का करें इस्तेमाल
कार के अंदर से आ रही दुर्गंध को भागने के लिए एसेंशियल आयल या परफ्यूम का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है. कार के लिए कई तरह से परफ्यूम जेल भी आते हैं जो मिनटों में केबिन को तरोताजा कर देते हैं. आप स्प्रे परफ्यूम का कपूर की गोली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोगों को परफ्यूम की गंध से एलर्जी भी होती है इसलिए लाइट खुशबू वाले परफ्यूम का ही इस्तेमाल करें.
केबिन की करें साफ-सफाई
कई लोग कार के केबिन को महीनों या हफ्तों में एक-आध बार साफ करते हैं. ये आदत कार में दुर्गंध पैदा तो करती है साथ में कार से सफर को काफी उबाऊ भी बना देती है. ध्यान रखें कि कार के अंदर किसी भी तरह का कचरा, बचा हुआ खाना, चाय-काॅफी, कोल्ड ड्रिंक्स, खाली पैकेट न छूटे. आप जबतक इन्हें कार से नहीं हटाएंगे, कार की दुर्गंध दूर नहीं होगी. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
कॉफी बीन्स रखें
कॉफी की खुशबू काफी स्ट्रांग होती है और कॉफी बीन्स को कार फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप कुछ बीन्स को एक छोटे मेश बैग में या एक छोटे पेपर बैग में रखें और बोतल होल्डर में रखें. बीन्स खराब महक को सोख लेंगे. इससे आपको मार्केट में एयर फ्रेशनर नहीं खरीदना पड़ता है. बस आपको हर हफ्ते इसे बदलना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक