मथुरा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 66 के पास हुआ. जहां ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी.

जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : यहां कातिल तो अपने ही हैं… मां को रास नहीं आई बेटी की दोस्ती, गला दबाकर सुलाई मौत की नींद, भाई ने तन से जुदा किया सिर, दहला देगी हत्या की वारदात
हादसे के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा. जिसे पुलिस ने जल्द सामान्य कर दिया. मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें