कुंदन कुमार/पटना: राजद के विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर आज अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया. उस समय सिद्दीकी अपने ही कैंपस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, जिस तरह सिद्दीकी अपने कैंपस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे और अचानक उतना बड़ा पेड़ गिर गया. कहा जा सकता है कि इस दौरान अब्दुल बारीक सिद्दीकी भी बाल-बाल बचे, वैसे यह बड़ा पेड़ उनके गाड़ी पर गिरा, जिससे उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. 

‘हम भी बाल बाल बच गए हैं’

वहीं, राजद के विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यह एक संयोग है. बहुत जल्द ही हम आवास बदल के दूसरे आवास में जाने वाले थे और इस तरह की घटना को आप संयोग ही समझिए. भगवान का शुक्र है कि हम बाल बाल बचे हैं. मेरी छोटी नतिनी आई हुई थी. वह भी कैंपस में इधर से उधर घूमती थी. आज भी वह घूम रही थी, लेकिन उधर पेड़ नहीं गिरा है. वह भी बाल बाल बच गई और हम भी बाल बाल बच गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मकर संक्रांति महोत्सव-2025, 7 वर्षों बाद बक्सर में ऐतिहासिक आयोजन की वापसी, खेल, पतंगबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम बनेंगे आकर्षण का केंद्र