चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मूक पशु के साथ क्रूरता का मामला सामने आया हैं। पलासिया थाना क्षेत्र में रोड पर एक चार पहिया वाहन चालक द्वारा दूध पी रहे कुत्ते के पिल्ले को कुचल दिया। मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गदीश जमारे पलासिया थाना प्रभारी के मुताबिक पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में क्षेत्र के गटर तिरुपति कॉलोनी जमुना अपार्टमेंट में रोड पर MP 09 ZJ 8884 वाहन चालक द्वारा निर्मम तरीके से कुत्ते के एक पिल्ले को कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही प्रकरण दर्ज किया है लेकिन वाहन चालक की इस निर्मम घटना में साफतौर पर नजर आ रहा है कि वाहन चालक को कुत्ता (श्वान) नजर आ रहा था लेकिन उसके बावजूद भी इस तरीके की घटना को उसने अंजाम दिया है।

चौपाटी पर मारपीट: महिला ग्राहकों के साथ दुकानदार ने की अभद्रता, डंडों से जमकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus