जयपुर. शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सड़क पर चल रहे दो श्रमिकों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के जयपुर-सीकर नेशनल हाईवे स्थित अणतपुरा मोड़ के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है। इस एक्सीडेंट में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मौके पर श्रमिकों ने तोड़ दिया दम
पुलिस ने बताया कि अणतपुरा मोड़ स्थित बोरोसिल फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक हमीरिया पीपलू जिला टोंक निवासी रामराज( 23) पुत्र बाबूलाल माली, घासीराम (28) पुत्र सुवालाल माली, मनीष पुत्र किशनलाल माली, धर्मराज माली फैक्ट्री में कार्य करते थे। वे किराए के कमरे में रहते थे। सोमवार सुबह चारों श्रमिक फैक्ट्री में काम करने पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रामराज और घासीराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष गंभीर घायल हो गया है। धर्मराज को मामूली चोट लगी।

नशे में धुत होने की पुष्टि

पुलिस ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने कार चालक को थाने लाकर गोविंदगढ़ सीएचसी में उसका मेडिकल करवाया। शराब पीने की पुष्टि होने पर कार चालक रूंडल हाल मुरलीपुरा जयपुर निवासी कृष्णकुमार पुत्र मालीराम बलाई को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।