अजायरविंद नामदेव/नीलम राज शर्मा, शहडोल/पन्ना। एमपी में दो अगल-अलग सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। शहडोल में कार चालक ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक भागने की फिराक में मोपेड सवार को 200 मीटर तक घसीटकर ले गया। हादसे में मोपेड सवार की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इधर पन्ना में दो बसों में टक्कर हो गई। ओवर टेक करने के चक्कर में एक बस चालक ने दूसरी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के समय दोनों बसों में 35 यात्री बैठे हुए थे। दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बना वहशीः युवती ने प्यार करने से इंकार किया तो गले को चाकू से रेत डाला, शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, अब परिवार को मारने की दे रहा धमकी

पहली खबर शहडोल की है। जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले से मोपेड पर कबाड़ लोड कर शह[aल की ओर आ रहे सत्तार अंसारी को एक तेज रफ्तार एक मराजो कार क्रमांक CG-16-N-3081 ने जोरदार टक्रकर मार दी। इसके बाज मोपेड को कुछ दूर तक घसीटते हुए लेकर गया। इससे सत्तार अंसारी की तड़प- तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अमलाई थाना क्षेत्र के NH-43 राइस मील बटुरा के पास बताई जा रही है। जानकारी सर्दनी जिला मेरठ के रहने वाले सत्तार अंसारी वर्तमान में शहडोल में किराए के मकाना में रहकर कबाड़ की फेरी कर अपना गुजरा करता था।

तीन लोगों ने कुएं में एकसाथ लगाई छलांगः देवरानी- जेठानी की मौत, युवक कुएं से निकल कर भागा, हत्या या आत्महत्या सस्पेंस

इधर पन्ना में कोतवाली थाना क्षेत्र के मानगंज घाटी में दो बसो में टक्कर हो गई। हादसे में बसों में सवार 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। बसों सवार यात्रियों के मुताबिक हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। ओवर टेक करने के दौरान एक बसे ने सामने से जा रही बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के समय दोनों बसों में 35 लोग सवार थे।

एक लड़के के प्यार में दो लड़कियां पागलः प्रेमिका ने सहेली के साथ मिलकर प्रेमी की दूसरी प्रेमिका को सुला दी मौत की नींद, तरीका जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus