सतीश दुबे, डबरा। युवाओं में इन दिनों हार्ट अटैक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिम करने के दौरान तो कहीं खड़े-खड़े मौत होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच ग्वालियर के डबरा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां CNG भरवाने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया, लेकिन कर्मचारी की सूझ-बूझ से दुर्घटना टल गई। घटना सोमवार शाम 4 बजे की है।
CNG भरवाने के दौरान आया हार्ट अटैक
दरअसल, NH 44 हाईवे स्थित श्री राम फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी भरवाने के लिए आया था। जैसे ही अपनी कार में बैठकर जाने लगा, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया। यह नजारा जब पंप पर सीएनजी भरने वाले कर्मचारी अरमान खान ने देखा तो तत्काल उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया।
कर्मचारी की हो रही तारीफ
सीपीआर देने के कुछ ही देर बाद कार चालक को होश आया और उसकी जान बच गई। होश आने के बाद कार चालक को इलाज के लिए भेजा गया। यह पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद लगातार लोग कर्मचारी की तारीफ कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





