Mohammed Shami : वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑन फील्ड तो दिल जीत ही रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फील्ड के बाहर भी दिल जीत लिया है. हुआ यूं कि मोहम्मद शमी छुट्टियां बिताने के लिए नैनीताल जा रहे थे. इस दौरान उनके सामने भयानक कार हादसा हुआ और कार पहाड़ी में जा गिरी. जिसे देख वह सीधा उनके पास गए और उनकी फौरन मदद की. इसके साथ ही मदद करने का वीडियो भी शमी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है. उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक कार रोड से उतर गई और खाई में पलटी हुई है. शमी खुद वहां जाते हैं और उस शख्स को कार में से बड़ी सावधानी के साथ निकालते हैं. शख्स को वह खुद चेक भी करते हैं. शमी ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी. उनकी कार नैनीताल के पास हिल रोड से नीचे आ गई. हमने उन्हें बड़े ध्यान से बाहर निकाला.’
देखिये वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक