प्रभाकर सिंह, कटनी/अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 से ज्यादा घायल हो गए। पहली घटना कटनी जिले की है, जहां कार और ऑटो में भिड़ंत हो गई। जिससे कार तालाब में जा गिरी। इस हादसे में दो की जान चली गई। इधर बैतूल उज्जैन हाइवे पर एक स्कॉर्पियो वाहन डिवाइटर से टकरा गया। जिसमें 7 श्रद्धालु महाकाल मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे।

कटनी में ऑटो से टक्कर के बाद तालाब में गिरी कार

कटनी के कूठला थाना क्षेत्र में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बिलहरी में तेज रफ्तार कार और ऑटो में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद कार तालाब में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और देर रात क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: Raisen में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत, पति और बच्चा घायल

बैतूल में डिवाइडर से टकराया श्रद्धालुओं का वाहन

बैतूल-उज्जैन हाईवे पर भडुस के पास रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर से टकरा गया। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 7 लोग सवार थे, जो उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। यह सभी उज्जैन से गोदिंया महाराष्ट्र वापस लौट रहे थे। इस दौरान दुर्घटना हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H