फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. ये सीजन बहुत सारे लोगों के लिए अपनी पहली कार खरीदने वाला सीजन भी होता है. कई लोग तो धनतेरस के दिन अपनी पहली कार खरीदना (Car Buying) चाहते हैं. खैर, कार आप जिस दिन चाहे उस दिन खरीदें, लेकिन कार खरीदने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपको कब कार खरीदनी चाहिए. ये भी पता होना जरूरी है कि कितने रुपये की कार खरीदनी चाहिए. वैसे इसका कोई नियम तो नहीं है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका बजट ना बिगड़े तो कुछ बातों को ध्यान (Car Buying Tips) रखना चाहिए.

कार खरीदने में काम आएगा 20/4/10 का रूल

पैसो से जुड़े लेनदेन में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के बनाए कुछ रूल्स काफी लोकप्रिय होते हैं. कार खरीदने में भी ऐसा एक रूल है. यह है 20/4/10 का नियम. यह रूल आपको यह भी बताएगा कि आपकी पसंदीदा कार की खरीदारी कितनी सही है या आपको कार खरीदने से पहले कुछ और करना चाहिए.

20/4/10 नियम क्या है?

यह नियम आपको बताता है कि आप किसी कार को तब अफोर्ड कर सकते हैं, जब आप इन तीन जरूरतों को पूरा करते हों :

  1. कार खरीदते समय आप 20 फीसदी या इससे अधिक का डाउन पेमेंट कर सकते हों. रूल के अनुसार एक ग्राहक को कार लोन लेते समय कम से कम 20 फीसदी रकम डाउन पेमेंट में देनी चाहिए.
  2. आप 4 साल या इससे कम अवधि के लिए कार लोन ले सकते हैं। रूल के अनुसार लोन की अवधि अधिकतम 4 साल होनी चाहिए.
  3. आपकी कुल ट्रांसपोर्टेशन लागत (कार की ईएमआई सहित) आपकी मंथली सैलरी की 10 फीसदी से कम होनी चाहिए. ट्रांसपोर्टेशन लागत में ईएमआई के अलावा फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्चा भी शामिल होता है.

इन टिप्स से आसानी से फोलो कर पाएंगे रूल्स

  • जितना ज्यादा हो सके डाउन पेमेंट करें.
  • अपग्रेडेड मॉडल खरीदने के बजाय कार का बेस मॉडल खरीदें;.
  • पिछले साल की बची हुई नई कार इन्वेंट्री पर विचार करें.
  • एक नई कार खरीदने की बजाय यूज्ड कार खरीदें.
  • अपनी मौजूदा कार को अधिक समय तक अपने पास रखें और नई कार के लिए बचत करें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें