संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला विदिशा से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी। गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

MP के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 300 सीटें: इसी सत्र से 3 नए काॅलेज होंगे शुरू, सिंगरौली और श्योपुर में लगेगा समय

मामला विदिशा के सिविल लाइन थाने का है। जहां बायपास पर सौठिया रोड खिरिया के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन फोन लगाने के बाद भी काफी देर तक एंबुलेंस समय पर नहीं आई।

मंत्री के सख्त तेवरः कलेक्टर से बोले- जनपद CEO को सस्पेंड करो, नहीं तो मैं धरने पर बैठूंगा, जानिए क्या है मामला

जिसके बाद स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अमित दंडोतिया ने अपने खुद के ऑटो से घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली शासकीय अधिकारी की निजी कार को जब्त किया है। मामले को लिए पुलिस जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m