Car Loan Interest Rate: कार या घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद कई बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं. अब इस सूची में देश के दो बड़े सरकारी बैंक – केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) भी शामिल हो गए हैं.

Also Read This: Travel Insurance: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत जरूरी, देखे इससे मिलने वाले फायदे…

Canara Bank ने घटाई Car Loan और Home Loan की ब्याज दरें

Canara Bank ने अपने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25% की कटौती की है. इस बदलाव के बाद:

  • Canara Bank Car Loan ब्याज दर: अब घटकर 8.20% हो गई है.
  • Canara Bank Home Loan ब्याज दर: अब 7.90% पर उपलब्ध है.

इस कटौती से बैंक के ग्राहकों को सस्ती EMI में लोन मिलेगा, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा.

Indian Bank ने भी दी राहत

Indian Bank ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है ताकि ग्राहकों को अधिक फायदा मिल सके:

  • Indian Bank Home Loan ब्याज दर: पहले 8.15%, अब घटकर 7.90%.
  • Indian Bank Car Loan ब्याज दर: पहले 8.50%, अब घटकर 8.25%.

इस कदम से लोन की मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है, खासकर उन ग्राहकों में जो नया घर या कार खरीदना चाहते हैं.

क्या है रेपो रेट और इसका असर? (Car Loan Interest Rate)

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI, बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता है. जब RBI इसमें कटौती करता है, तो बैंक भी ग्राहकों को सस्ती ब्याज दर पर लोन देना शुरू कर देते हैं. इससे EMI घटती है और लोन लेना अधिक फायदेमंद हो जाता है.

Also Read This: Upcoming IPO Details: कंपनी लाने जा रही है ₹5000 करोड़ का IPO, कमाई का शानदार मौका…