Car Launching in February 2025: फरवरी 2025 ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि इस महीने कई प्रमुख कार लॉन्च होने की उम्मीद है. HT Auto की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम तीन हाई-प्रोफाइल गाड़ियाँ इस महीने लॉन्च होंगी, जिनकी आधिकारिक पुष्टि विभिन्न कार निर्माताओं ने की है.
किआ सायरोस
किआ अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सायरोस की कीमत का खुलासा 1 फरवरी को करने वाली है. यह एसयूवी दिसंबर में भारत में प्रदर्शित की गई थी और ऑटो एक्सपो 2025 में भी सुर्खियों में रही. किआ सायरोस को कंपनी की लोकप्रिय सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजीशन किया गया है. इसका बॉक्सी डिज़ाइन और सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
इंटीरियर की बात करें तो, इसमें स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, रियर-सीट वेंटिलेशन और एक शानदार 30-इंच का तीन-स्क्रीन सेटअप शामिल है. यह एसयूवी दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी— 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट. दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीसीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएंगे. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 17.65 किमी/लीटर से 20.75 किमी/लीटर तक की माइलेज देगी.
ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस (Car Launching in February 2025)
ऑडी 17 फरवरी को भारत में अपनी सबसे पावरफुल एसयूवी 2025 RS Q8 परफॉर्मेंस को लॉन्च करने जा रही है. यह कार पहले से ही ₹5 लाख के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इस लग्जरी एसयूवी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 591 bhp और 800 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है.
ऑटो एक्सपो 2025 में Isuzu D-MAX BEV कॉन्सेप्ट की भारत में हुई एंट्री…
RS Q8 परफॉर्मेंस वेरिएंट में इसे और दमदार बनाते हुए 631 bhp और 850 Nm टॉर्क दिया गया है. 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस यह एसयूवी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है. यह कार उन ऑडी प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प होगी जो परफॉर्मेंस और लग्जरी का बेजोड़ संयोजन चाहते हैं.
एमजी M9 EV
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भव्य अनावरण के बाद, एमजी मोटर अपनी पहली थ्री-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी, M9 EV को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसे “इलेक्ट्रिक लिमोज़िन” कहा जा रहा है और यह भारतीय ईवी मार्केट में प्रीमियम विकल्प के रूप में पेश की जाएगी. कंपनी ने इस एमपीवी के लिए 17 जनवरी से प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी.
यह कार किआ EV9, BYD Sealion 7 और हुंडई Ioniq 9 जैसी अन्य इलेक्ट्रिक एमपीवी से टक्कर लेगी. एमजी की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों ZS EV और कॉमेट EV के बाद, M9 EV एक और बड़ा कदम साबित हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसे इको-फ्रेंडली और लग्जरी चाहने वाले ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प माना जा रहा है.
एमजी साइबरस्टर (Car Launching in February 2025)
M9 EV के अलावा, एमजी मोटर अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, साइबरस्टर को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस दो-सीटर रोडस्टर ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जबरदस्त प्रभाव डाला और एमजी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.
AUTO EXPO 2025 : Hyundai ने Creta 1.0T Flex Fuel Engine किया पेश, जानिए क्या है कीमत
इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. एमजी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है.
इसकी 570 किमी की सिंगल-चार्ज रेंज इसे इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में एक प्रभावशाली दावेदार बनाती है. एमजी मोटर इस हाई-एंड स्पोर्ट्स कार को अपने नए MG Select डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से भारत में बेचेगी.
फरवरी 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि किआ, ऑडी और एमजी जैसी दिग्गज कंपनियाँ अपनी प्रमुख कारों को लॉन्च करने जा रही हैं. चाहे आप एक फीचर-लोडेड एसयूवी, अल्ट्रा-लग्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी, इलेक्ट्रिक एमपीवी, या हाई-स्पीड स्पोर्ट्स कार की तलाश में हों, इस महीने आपके लिए ढेरों नए ऑप्शन्स उपलब्ध होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें