भंडारीपोखरी। ओडिशा के भद्रक जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के भंडारीपोखरी पुलिस सीमा के अंतर्गत एनएच-16 पर अखुआपाड़ा के जसोतिकिरी के पास हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे. वे पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी. घटना आज दोपहर के आसपास हुई. इसमें 5 वर्षीय मासूम और उसके पिता की मौत हो गई. सभी पर्यटक मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.
एक डॉक्टर ने कहा कि तीन घायलों को स्थानीय लोगों ने बचाया और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए भद्रक शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया और अब वे खतरे से बाहर हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक