Car Mileage : देश के लगभग सभी इलाकों में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है. इस मौसम में जिस प्रकार इंसानों के शरीर में कुछ बदलाव होते हैं और हमें अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. उसी प्रकार वाहनों पर भी सर्दी के मौसम बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है. ठंड के मौसम में गाड़ी चलाने वाले बहुत से लोग काफी परेशानियों का सामना करते हैं. जिनमें से एक समस्या माइलेज को लेकर भी होती है. बहुत सारे लोग इस मौसम में अपनी गाड़ी के कम माइलेज की शिकायत करते हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए, आज हम ऐसे ही सवालों के बारे में चर्चा करने वाले हैं.

ज्यादा फ्यूल की होती है खपत

सर्दियों में गाड़ी का इंजन अधिक ठंडा हो जाता है, जिससे गाड़ी स्टार्ट करने पर इंजन को गर्म होने में समय लगता है, साथ ही लोग कार के केबिन को गर्म रखने के लिए हीटर का काफी अधिक इस्तेमाल करते हैं जिससे फ्यूल की अधिक खपत होती है.

क्या करें उपाय ?

समय पर करवाएं सर्विसिंग

अगर आपकी कार में किसी भी तरह की प्रॉब्लम है तो सर्दियों की शुरुआत में ही सर्विसिंग करवा लें. इंजन, वायरिंग और अलाइनमेंट की दिक्कतों को इस सर्विसिंग के दौरान जरूर टेस्ट करवा लें जिससे पूरे सीजन आप अपनी कार को आराम से चला सकें.

बैटरी को रखें चार्ज

अगर आपके कार की बैटरी ठीक नहीं है या फिर डिस्चार्ज हो गई है तो उसे तुरंत चार्ज करवा लें या फिर मैकेनिक को दिखाकर उसमें आ रही समस्या को दूर करवा लें. अगर यह समस्या बनी रही तो आपको गाड़ी में धक्का लगाना पड़ सकता है जिसमें काफी परेशानी हो सकती है.

टायर्स का रखें खास ख्याल

अगर आपके कार के टायर्स पुराने हो गए हैं तो उसे तुरंत बदलवा लें, दरअसल सर्दी के मौसम में कार के टायर्स का एयर प्रेशर कम हो जाता है ऐसे में यह कभी भी पंचर हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि अगर आपके कार के टायर्स की ऐसी हालत है तो उसे तुरंत चेंज करवा लें.

इंजन ऑयल भी करवाएं चेंज

पुराने इंजन ऑयल की वजह से कार को स्टार्ट करने में दिक्कत आ सकती है इसलिए सर्दियों के मौसम में इसे जरूर बदलाव लें. दरअसल इंजन ऑयल पुराना होने पर यह जम जाता है और कार जल्दी स्टार्ट नहीं होती है. इसलिए इसे बदलवाना सही रहता है.