कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव हाइवे पर फर्टाते भर रही कार कार अचानक द बर्निंग कार (The Burning Car) बन गई। कार में आग लगते ही चालक और अन्य सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे (Agra-Mumbai National Highway) पर हुई। घटना के समय कार में सवार प्रॉपर्टी डीलर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन कर उज्जैन से ग्वालियर आ रहे थे। कार में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।

Crime News: बुरहानपुर में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू, नाली का ठेका लेने को लेकर हुआ था विवाद, इधर भोपाल में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

दरअसल ग्वालियर शहर के गोसपुरा नंबर दो निवासी अजय सिंह चौहान प्रॉपर्टी कारोबारी है। वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए अपनी कार से निकले थे। महाकाल के दर्शन करने के बादज कार से वापस लौट रहे थे। कार को चालक इंद्रभान सिंह चला रहा था।

पटवारी के प्यार में युवती ने की आत्महत्या की कोशिश: थाने में पेट्रोल डालकर लगाई आग, SP ने TI और महिला SI को किया लाइन अटैच

कार आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर घाटीगांव थाना इलाके में पहुंच ही की कि कार में अचानक जलने की बदबू आने लगी। जब तक कार चालक और प्रॉपर्टी डीलर कुछ और सोच पाते कार से लपटें निकलना शुरू हो गई। तत्काल उन्होंने कार को रुकवाया और गेट खोलकर बाहर की तरफ कूदे। कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। प्रॉपर्टी कारोबारी ने डायल 100 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल अमले को इसकी सूचना दी। जिससे समय रहते दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि फाय़र ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया रहा है। बता दें कि बीते 7 दिन में रोड पर चल रहे वाहन में आग लगने की यह तीसरी घटना है।

देवरी चप्पल कांड के बाद अब थप्पड़ कांडः महिला शिक्षक ने बाबू को जड़ा थप्पड़, सीएम राइज स्कूल का मामला, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus