Car Price Hike: Jeep और Citroen, दोनों Stellantis के स्वामित्व वाली कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कीमतों में यह इजाफा 2% तक होगा. हालांकि, कंपनियों ने यह साफ नहीं किया कि किस मॉडल पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, लेकिन कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट पर निर्भर करेगी.

कीमत बढ़ाने की वजह

Jeep और Citroen का कहना है कि यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत और उच्च परिचालन खर्चों को संतुलित करने के लिए लिया गया है. Stellantis इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO शैलेश हज़ेला ने कहा, “हालांकि यह कदम बढ़ते इनपुट कॉस्ट और एक्सचेंज रेट्स के चलते जरूरी है, हम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं.”

साल के अंत तक विशेष ऑफर्स

Stellantis India ने ग्राहकों को 31 दिसंबर 2024 तक मौजूदा कीमतों पर Jeep और Citroen गाड़ियां खरीदने का मौका दिया है. इसके साथ ही आकर्षक साल के अंत के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Jeep और Citroen की मौजूदा रेंज

Jeep लाइनअप

Wrangler, Compass, Meridian और Grand Cherokee
भारत Jeep ब्रांड का पहला देश है जहां चार मॉडल स्थानीय स्तर पर निर्मित किए जाते हैं.

Citroen लाइनअप

C3, Basalt, Aircross, C5 Aircross
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Citroen E-C3 ऑफर करता है.

अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की भी बढ़ोतरी

Jeep और Citroen के अलावा कई अन्य कार निर्माता कंपनियां जनवरी 2025 से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही हैं.

Maruti Suzuki: कीमतों में 4% तक बढ़ोतरी होगी.
Tata Motors: PVs और EVs की कीमतों में 3% तक का इज़ाफा.
Kia India: गाड़ियों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी.
Hyundai: गाड़ियों की कीमतों में ₹25,000 तक की बढ़ोतरी.
Mahindra: SUVs की कीमतों में 3% तक इज़ाफा.
MG Motor India: कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी होगी.
Mercedes-Benz India: सभी मॉडलों की कीमतों में 3% तक इज़ाफा.
BMW India: सभी गाड़ियों की कीमतों में 3% तक का इज़ाफा.

बढ़ते इनपुट कॉस्ट, कमोडिटी प्राइस, और लॉजिस्टिक खर्चों के चलते लगभग सभी प्रमुख ऑटो कंपनियों ने जनवरी 2025 से कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, ग्राहकों के पास साल के अंत तक पुराने दामों पर गाड़ी खरीदने का मौका रहेगा.