कानपुर. सचेंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक साथी युवक घायल हो गया है. हादसा कार और ट्रक की टक्कर से हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. जिसमें मामा-भांजे की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक कानपुर साउथ के जरौली फेज 2 में रहने वाले अनुराग मिश्रा (28) सोलर पैनल की कंपनी में काम करते थे. शुक्रवार दोपहर कानपुर देहात के गजनेर मोहाना निवासी ओमदीप मिश्रा जो कि अनुराग मिश्रा का भांजा है, घर आया था. अनुराग रात करीब 3 बजे अपने साथी शुभम के साथ उसे कार से छोड़ने के लिए गए थे. किसान नगर के पास हाईवे पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी.
इसे भी पढ़ें : मेरठ में सड़क हादसे का शिकार हुए हरीश रावत, दिल्ली से देहरादून जाते वक्त हुई दुर्घटना
ये टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अनुराग और ओम दीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं शुभम की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. शुभम का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें