गोरखपुर. गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के टोला भगवानपुर में सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें बारात से लौट रही एक अनियंत्रित कार ने घर के बाहर सो रहे परिवार को रौंद दिया. इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. ये दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई है.

जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग अपने दरवाजे पर सोए थे. तभी पनियरा महाराजगंज गई बारात से लौट रही कार ने मैनुद्दीन के परिवार को रौंद दिया. कार सवार चारों युवक नशे की हालत में थे. बेकाबू कार परिवार को रौंदते हुए एक दीवार से टकरा गई. इससे वे लोग भाग नहीं पाए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार में सवार चार में एक को पकड़ लिया. वहीं तीन लोग मौके से भाग गए. पुलिस को कार में से शराब की बोतल मिली है.

इसे भी पढ़ें : नदी निगल गई 3 जिंदगीः गंगा नहाने गए थे 3 भाई, फिर छोटी सी गलती बनी तीनों के लिए काल

इस दुर्घटना में मैनुद्दीन की पत्नी सायदा खातून और बेटी सूफिया की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम, बेटी राबिया खातून, बेटा जुबेर और नाती निहाल के साथ एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.