हेमंत शर्मा, रायपुर– नया रायपुर में कार लूट मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया है. ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मंदिर हसौद में लूट का अपराध दर्ज किया गया है. प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रेणुका साहू, सूरज यादव और रंजीत सिंह ने क्लर्क को फंसाकर उसे नया रायपुर क्षेत्र में ले गए. वहां पर गाड़ी को रूकवाकर प्रार्थी से ब्लैकमेलिंग और डरा धमकाकर कार को लूट लिया. लूटी गई कार व पर्स बरामद कर लिया गया है. इसमें आरोपी रेणुका साहू आरोपी सूरज यादव की गर्लफ्रैंड हैं.

एएसपी ने बताया कि लड़की के परिजनों ने जो आरोप लगाए है उस पर जांच की जाएगी. गिरफ्तारी से पहले आरोपी युवती ने रिपोर्ट या सूचना थाने में नहीं दी थी. आरोपी रंजीत सिंह सीएएफ का आरक्षक है. उसका विभाग अलग है, उसके विभाग को सूचना दी गई है.

यह था पूरा मामला

सिंचाई विभाग के क्लर्क दिलीप कंवर ने नया रायपुर में रेणुका साहू नाम की युवती और उसके दोस्तों के खिलाफ कार लूट का मामला थाने में दर्ज कराया था. उसके बाद युवती और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रेणुका साहू के परिजनों ने मंदिर हसौद थाना पहुंचकर कार लूट की घटना को झूठा बताते हुए दिलीप कंवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो थाना प्रभारी ने  शिकायत नहीं लिखी थी. इसके बाद रेणुका के परिजन एसपी ऑफिस पहुंच गए. जहां पर एसपी को आवेदन सौंप परिजनों ने क्लर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की.

परिजनों ने लगाया आरोप….

गिरफ्तार युवती के पिता का कहना है कि क्लर्क ने पहले हमारी बेटी को नौकरी दिलाने की बात कही थी.फिर हमने दोस्त के माध्यम से क्लर्क तक रिज्यूम भिजवाया था, रिज्यूम में बेटी का फोटो भी था. उसके बाद क्लर्क ने बेटी का नंबर मांगा. क्लर्क दिलीप ने नंबर लेने के बाद नौकरी दिलाने के एवज में अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया. लगातार दिलीप रेणुका साहू को मिलने के लिए अपने पास बुलाता था. फिर वो नया रायपुर ले जाकर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा था. तब मेरी बेटी ने फोन कर अपने दोस्तो को बुलाया उसके बाद कार लूट की झूठी शिकायत कर क्लर्क दिलीप ने थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा दी. ताकी मामले को दबाया जा सके.