Car Tips : गाड़ी अगर साफ हो तो उसमे सफर करना और भी मजेदार बनता है. जबकि गंदी गाड़ी में न जानें कितने ही बैक्टीरिया चिपके होते हैं जो जल्दी नजर नहीं आते हैं. कार की साफ-सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार गलत तरीके से कार धोते समय अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो नुकसानदायक साबित होती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कार धोते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
धुलाई के दौरान रखें याद
कार को धोते समय कभी भी कपड़े धोने वाला साबुन और वॉशिंग पाउडर का उपयोग नहीं करना चाहिए और ना ही कभी कपड़े धोने वाले ब्रश का उपयोग करना चाहिए. इससे कार के पेंट पर बुरा असर होता है और कई बार ऐसे निशान भी आ जाते हैं जो देखने में बुरे तो लगते ही हैं साथ ही कभी नहीं जाते. इसलिए कार को धोने वाले स्पेशल लिक्विड वाले फोम से या फिर शैंपू से ही कार को धोना चाहिए और इस दौरान सॉफ्ट ब्रश या कपड़े का उपयोग करना चाहिए.
कार धोना छोड़ देना
अगर आप अपनी कार की लंबी लाइफ चाहते है तो आपकी कार को धूल, गंदगी, सड़क के मलबे और पर्यावरणीय प्रभावों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नियमित धुलाई और वैक्सिंग करानी चाहिए.
गंदगी रहने से आपकी कार का कलर और पेंट खराब हो सकता है. लंबे समय से धुलाई न होने पर पेंट की सतह पर खराब हो जाती है.
कवर से ढके कार
अगर आप कई दिनों तक कार को नहीं चलाते हैं तो कार को कवर से ढकना भी बेहतर होगा. ऐसा करके आप कार को धूल-मिट्टी से तो बचाएंगे ही साथ ही कार का पेंट भी लंबे समय तक नए जैसा रहेगा. बेहतर होगा कि अगर आपकी कार का कवर वॉटरप्रूफ भी हो जिससे बारिश से भी कार को सुरक्षा मिलेगी. हालांकि बारिश के दौरान कार को कवर करने से बचना चाहिए.
कार वैक्स का करें उपयोग
कार की धुलाई के बाद अगर आप कार के पेंट पर वैक्स लगाते हैं तो इससे कार के पेंट की उम्र लंबी होती है. धुलाई के बाद वैक्स लगाने से कार के पेंट पर एक ना दिखने वाली परत बन जाती है जो धूल, मिट्टी और ना दिखाई देने वाले सूक्ष्म कणों से पेंट की सुरक्षा करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक