Car Tips In Winters : क्या आपकी कार इस साल सर्दियों के लिए तैयार है? यहां हम आपकी कार के लिए इस मौसम में लॉन्ग ट्रिप के लिए तैयार रखने के लिए एक चेकलिस्ट लेकर आए हैं, जहां बैटरी से लेकर वाइपर तक, वह सब कुछ है जो आपकी कार को विंटर रेडी बनाने के लिए आवश्यक है.
सफर से पहले करवाएं सर्विस
सर्दियों में कभी भी लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले कार की कंडीशन ठीक रहना जरूरी होता है. अगर आपकी कार फिट होगी तो बिना परेशानी आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सफर का पूरा मजा ले पाएंगे. ऐसा न होने पर कार बीच रास्ते में खराब हो जाए तो फिर कार ट्रिप का मजा खराब हो जाएगा. इसके लिए कार को हमेशा लंबी यात्रा से पहले सर्विस सेंटर ले जाएं. अगर कोई खराबी होगी भी तो चेकिंग के दौरान उसे ठीक करवाया जा सकेगा.
Reflector Tape जरूर लगवाएं
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या है? सर्दियों के मौसम में इस टेप को लगवाने का ये फायदा होता है कि ये टेप चमकती रहती हैं, जिस वजह से दूर से आ रही कार को आगे चल रही आपकी गाड़ी के बारे में पता चलता रहेगा. इस टेप को कार के रियर बंपर पर लगा दें ताकी फॉग में भी पीछे से आने वाली गाड़ी को पता चलता रहे कि आगे कोई कार जा रही है.
अगर आपने शुरुआत में रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगवाई तो आगे चलकर जब ज्यादा धुंध पड़ने लगेगी तो दिक्कत हो सकती है. ऐसे में सेफ्टी के लिए आज ही कार के रियर में इस टेप को लगवाएं.
कार की बैटरी को रखें दुरुस्त
तेज धूप वाले मौसम में यदि आपकी कार की बैटरियों में कुछ खास परेशानियां होती हैं, तो यह सर्दियों के दौरान दोगुना हो सकता है. क्योंकि ठंडा तापमान आपकी बैटरी को ठंडा कर देता है और इससे बैटरी के पॉवर में असमानता देखी जा सकती है. इसलिए बैटरियों को काम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. औसतन, प्रत्येक कार की बैटरी कम से कम 5 साल तक चलती है, लेकिन क्षतिग्रस्त बैटरी परेशानी का संकेत है और सर्दी इस समस्या को और बढ़ा देती है. इसके अलावा, यह भी जरूर जांचें कहीं आपके बैटरी टर्मिनल खराब न हो गए हों. इससे आप बीच रास्ते में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं.
टायर की जांच
आपकी कार में टायर एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, टायर आमतौर हमेशा ही धीरे-धीरे खराब होते रहते हैं. इसके अलावा, सर्दियों के दौरान, आपके टायरों की हवा निकलने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपकी कार के टायर में सामान्य एयर प्रेशर हो, इसके लिए हर हफ्ते, कार के टायर के प्रेशर की जांच जरूर करवाएं.
साथ रखें जंपर केबल
कई बार ऐसा हो जाता है कि मौसम के कारण या फिर लापरवाही के कारण भी कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. इसकी वजह से कार को स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होती है. अगर आपकी कार में जंपर केबल होगा तो दूसरी कार की मदद से आप अपनी कार की बैटरी को थोड़ा चार्ज कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक