मनोज यादव, कोरबा। रविवार की सुबह शहर के मध्य सुनालिया ज्वेलर्स के पास हुए एक तेज रफ्तार कार दूसरी कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार में सवार युवक-युवती को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. घटना की तस्वीरें पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार को युवक गौरव चला रहा था, जिसके साथ एक युवती भी बैठी थी. चौक के पास दूसरी कार के सामने हिस्से को टक्कर मारते हुए सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में युवक और युवती, दोनों को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है. दोनों ही हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इधर घटना की सूचना मिलते हैं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wzdwWN76KJQ[/embedyt]