धमतरी। शनिवार को नगरी में उस वक्त खलबली मच गई जब स्कूली छात्रो ने मंत्री केदार कश्यप का काफिला रोक दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे. छात्र अपने स्कूल के प्राचार्य के ट्रांसफर से खफा है. जिससे नाराज छात्रो ने ये कदम उठाया.
वही छात्रो ने प्राचार्य के ट्रांसफर के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है. छात्रो ने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. दरअसल मंत्री केदार कश्यप विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने पहुंचे हुए हैं. जहां करोडों के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. वे जैसे ही नगरी पंहुचे, छात्रो ने मंत्री का काफिला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के पास रोक दिया.
छात्रों के इस कदम से हड़कंप मच गया. पुलिस के अधिकारी छात्रों को मंत्री की कार के सामने से हटाने में जुट गए लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शन में करीब 1 हजार छात्र शामिल थे. छात्रो का आरोप है की शृंगि ऋषि स्कूल में पदस्त प्राचार्य शैल चंद्रा को षडयंत्र के तहत ट्रांसफर करवाया गया है और इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति जिम्मेदार है. छात्रो की माने तो प्राचार्य बहुत अच्छी है. बहरहाल मंत्री ने मामले की जाँच करवाने की बात कही है.
वीडियो देखें
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_AaGtdLrHjc[/embedyt]