नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, कोई भी देश इससे अछूता नहीं है. इसी बीच एक चौंका देने वाली बात सामने आई है. यदि आप भी घर से बाहर खुले में बिना मास्क के बेखौफ घूमते हैं, तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि वैज्ञानिकों ने रिसर्च में दावा किया है कि कोविड-19 एयरबोर्न यानी हवा के जरिए भी फैलता है. इसीलिए अब सभी को मास्क लगाना बेहद जरूरी हो गया है. अगर आपने लापरवाही बरती, तो भली भांति जानते हैं कि इसका खामियाजा आपको किस तरह भुगतना पड़ेगा.

दरअसल 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया है कि नोवेल कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में भी जिंदा रहते हैं और वे भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. वैज्ञानिकों ने WHO को एक खुला पत्र भी लिखा है. हो सकता है कि यही वजह हो कि वायरस दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वायरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैल रहा है. इतना ही नहीं WHO से वैज्ञानिकों ने अपील की है कि वायरस की रिकमंडेशन्स में संसोधन किया जाए.

जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पहले कहा था कि वायरस का संक्रमण हवा से नहीं फैलता है. WHO का कहना था कि यह वायरस थूक के कणों से ही फैलता है. ये कण कफ, छींक और बोलते वक्त ही शरीर से बाहर निकल दूसरे व्यक्ति में दाखिल होते हैं. थूक के कण इतने हल्के नहीं होते कि वे हवा में फैल जाएं. इसलिए ये जमीन में ही गिर जाते हैं.