कोरबा। जिले के कटघोरा वनमण्डल में घायल लोनर हाथी दिन प्रतिदिन बेकाबू होता जा रहा है. झुंड से बिछड़ने के बाद गजराज लगातार उत्पात मचा रहा. हाथी फसलों और मकानों को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है. साथ लोगों की जान भी ले रहा है. कटघोरा वनमण्डल में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं, लेकिन वनमण्डल के अधिकारी और वनकर्मी की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है. Read More –विनय जायसवाल ने कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- टिकट के एवज में लिए सात लाख रुपए…
मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा के डीएफओ कुमार निशांत के पदस्थापना के बाद अब तक 3 हाथियों की मौत हो चुकी है. वहीं, लोनर हाथी अब तक 4 लोगों की जान ले चुका है. क्षेत्र में 60 हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है. लगातार हाथी किसानों के फसल और मकानाें को क्षतिग्रस्त कर रहा है, लेकिन कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ छुट्टी मना रहे हैं. वन विभाग की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है.
देखिए वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक