हाजीपुर। हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत मगुराही गांव के समीप शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

डायल-112 पर सूचना दी

घटना के बाद जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

सिग्नल या चेतावनी चिन्ह नहीं था

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क किनारे ट्रक खड़ी थी और अंधेरे में ट्रक का कोई सिग्नल या चेतावनी चिन्ह नहीं था। साथ ही यह भी बताया गया कि रात के समय बड़ी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर देने की वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पहचान करने में जुट गई

पुलिस ने मालवाहक ऑटो को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने में जुट गई है ताकि मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा सके। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ऑटो चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वह खड़ी ट्रक को देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।