US Open 2025: स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने इटली के शीर्ष वरीय खिलाड़ी यानिक सिनर को चार सेटों की रोमांचक जंग में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ अल्काराज ने न सिर्फ खिताब जीता, बल्कि सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 की रैंकिंग भी छीन ली। अल्काराज ने दूसरी बार US ओपन खिताब जीता है, इससे पहले उन्होंने साल 2022 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।

चार सेटों में हुआ फैसला

आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल की शुरुआत अल्काराज ने दमदार अंदाज में की और पहला सेट 6-2 से जीत लिया। इसके बाद सिनर ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहे और 6-1 से आसानी से जीत दर्ज की। चौथा सेट बेहद कड़ा रहा, लेकिन अल्काराज ने धैर्य बनाए रखा और 6-4 से जीत हासिल कर चैंपियन बने।

अल्काराज के करियर का छठा ग्रैंड स्लैम

22 साल के अल्काराज के लिए यह करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस तरह उन्होंने राफेल नडाल की बराबरी कर ली। वे 23 साल से कम उम्र में 6 खिताब जीतने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं। इतने ही खिताब राफेल नडाल ने भी 23 साल से पहले जीत लिए थे। महान ब्योर्न बोर्ग सात खिताब जीतकर पहले स्थान पर हैं।

23 वर्ष की आयु से पहले यूएस ओपन में एक से ज्यादा सिंगल्स टाइटल

स्पेन के कार्लोस अल्काराज अब ओपन एरा में जॉन मैकेनरो और पीट सम्प्रास के बाद तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23 वर्ष की आयु से पहले यूएस ओपन में एक से ज्यादा सिंगल्स टाइटल जीते हैं। 1978 में जब से अमेरिकी ओपन हार्ड कोर्ट में स्थानांतरित हुआ है, कार्लोस अल्काराज 23 साल से कम की उम्र में एक से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। कार्लोस ने इससे पहले विंबलडन और फ्रेंच ओपन के भी दो-दो खिताब जीते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभी खाता नहीं खोल पाए हैं। अगले साल की शुरुआत में उनका यही लक्ष्य होगा।

2025 में तीसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में अल्काराज-सिनर की हुई भिड़ंत

खास बात यह है कि जून में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्काराज विजेता बने थे, जबकि जुलाई में विंबलडन 2025 के फाइनल में अल्काराज को सिनर से हार मिली थी, लेकिन न्यूयॉर्क में उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की। यह लगातार तीसरी बार था जब दोनों खिलाड़ियों का सामना किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में हुआ।

सिनर का बड़ा रिकॉर्ड

भले ही सिनर खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने इस साल चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023) यह कारनामा कर चुके हैं।

अल्काराज ने की प्रतिद्वंद्वी की तारीफ

खिताब जीतने के बाद अल्काराज ने अपने प्रतिद्वंद्वी सिनर की तारीफ में कहा, “यह सीजन यानिक के लिए अविश्वसनीय रहा है। हर टूर्नामेंट में उनका खेल शानदार रहा। मैं उन्हें अपने परिवार से भी ज्यादा देख रहा हूं। उनके साथ कोर्ट और लॉकर रूम साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह खिताब मेरा जरूर है, लेकिन इसमें उनका भी योगदान है।”

इस जीत के साथ अल्काराज ने हार्ड कोर्ट पर सिनर की लगातार 27 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ दिया और खुद को मौजूदा दौर का सबसे बड़ा चैंपियन साबित किया।

गौरतलब है कि अल्काराज ने ना सिर्फ यूएस ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया है बल्कि, टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि भी अपने नाम की है। उन्हें इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए 5 मिलियन डॉलर (44 करोड़ रुपये) मिले हैं। वहीं फाइनल मुकाबला हारने वाले सिनर को भी करोड़ों रुपये मिले हैं। यूएस ओपन 2025 में रनरअप की प्राइज मनी 2.5 मिलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये) थी।

US ओपन के लिए करोड़ों का बजट

यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन ने 2025 यूएस ओपन के लिए कुल 90 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड-तोड़ पुरस्कार राशि की घोषणा की थी, जो पिछले साल के मुकाबले 20% ज्यादा है। यह भारतीय रुपये में 793.65 करोड़ होते हैं। इस राशि में से पुरुष और महिला सिंगल वर्ग के विजेताओं को 5 मिलियन डॉलर मिले, जो 2024 की तुलना में 39% ज्यादा है। यह भारतीय रुपये में लगभग 44 करोड़ होते हैं।

वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका ने लगातार दूसरा US ओपन जीता

गौरतलब है कि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका (27) ने लगातार दूसरा US ओपन खिताब जीता है। बीते शनिवार रात को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उन्होंने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (7/3) से हराया। यह उनका चौथा ग्रैंड स्लैम है। सबालेंका का इस साल का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इससे पहले वह दो मौको पर अमेरिका की खिलाड़ियों से हार गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H