हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र की इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से चोरी हुई तीन कारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की गाड़ियों पर एक्सीडेंट गाड़ी के नंबर चढ़ाकर बेचने का काम करते थे. आरोपी अब तक कई गाड़ियों को बेचने का काम कर चुके हैं. क्राइम ब्रांच सभी गाड़ियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

MP TRANSFER BREAKING: 2 आईपीएस अफसरों का तबादला, मोती उर रहमान ग्वालियर ASP और अभिषेक आनंद रतलाम एसपी बनाए गए

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना थाना क्षेत्र में चोरी की गाड़ियों को बेचने का काम दो गैरेज संचालित करते हैं. पुलिस ने टीम गठित कर मौके से सोनू पिता अब्दुल रफीक और आफताब खान पिता अख्तर खान को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी खजराना थाना क्षेत्र में गिरे संचालित करते हैं. दिल्ली से चोरी की गाड़ियों को खरीद कर एक्सीडेंट गाड़ियों के नंबर चढ़ाने के बाद उन गाड़ियों को बेच दिया करते थे. दोनों ही आरोपी अब तक कई गाड़ियों को बेच चुके हैं.

MP में पीएम आवास घोटाला: 55 ग्रामीणों ने की थी जांच की मांग, 8 आवास मिले गायब, पूर्व सरपंच, जीआरएस और पीसीओ के खिलाफ FIR

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी एक्सीडेंट गाड़ी मैकेनिक को सुधारने के लिए दी थी. इसके बाद दोनों ही मैकेनिकों ने एक्सीडेंट गाड़ी के के नंबर दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पर चढ़ाकर शिकायतकर्ता को दे दी. इसके बाद जब शिकायतकर्ता को इस पूरे मामले की जानकारी लगी. उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus